संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय में आयोजित हुआ संविधान प्रस्तावना के वाचन का कार्यक्रम

कौशाम्बी:संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय में आयोजित हुआ संविधान प्रस्तावना के वाचन का कार्यक्रम,

यूपी के कौशाम्बी जनपद न्यायालय में उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश जे० पी० यादव की अध्यक्षता में संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर संविधान की प्रस्तावना के वाचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अमित कुमार मिश्रा द्वारा किया गया, उन्होंने संविधान के बारे में एवं संविधान के महत्व के बारे में बताया।

जनपद न्यायाधीश ने न्यायपालिका में मौलिक कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए कार्य का सम्पादन करने हेतु कहा, उन्होंने कहा जिससे आम जनता के मौलिक अधिकारों का हनन न हो।

कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का वाचन उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी, विद्वान अधिवक्ता, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के सदस्य, पैनल अधिवक्ता, मध्यस्थ एवं पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं द्वारा मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

उक्त कार्यक्रम में जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारी, मॉडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष,महामंत्री, अधिवक्ता, कर्मचारी, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के सदस्य, पैनल अधिवक्ता, मध्यस्थ एवं पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor