वोकल फॉर लोकल से युवाओं के लिए नए अवसर के खुल रहे द्वार:जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य

कौशाम्बी:वोकल फॉर लोकल से युवाओं के लिए नए अवसर के खुल रहे द्वार:जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य,

यूपी के कौशाम्बी जिले के विधानसभा चायल के तिल्हापुर मोड़ में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम के निमित्त आयोजित युवा मोर्चा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य विशिष्ट अतिथि भोलेशंकर कुशवाहा ने संबोधित किया।

मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में चौथे स्थान पर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से इसे भविष्य में प्रथम स्थान पर लाया जा सकता है,आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब देश के युवा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देंगे और नवाचार की दिशा में अग्रसर होंगे। कोरोना महामारी के दौरान भारत में निर्मित वैक्सीन से हमनें देश और विश्वभर के नागरिकों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है साथ ही रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादन का उल्लेख करते हुए ब्रह्मोस मिसाइल का जिक्र किया और कहा कि भारत अब आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

सम्मेलन के समापन पर,जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने युवाओं को 12 बिंदुओं पर आधारित एक संकल्प दिलाया। इस संकल्प में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण,स्वदेशी उत्पादों को अपनाने,स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन देने और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहने का आह्वान किया गया साथ ही मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को सचेत किया एवं पात्र मतदाताओं का नाम जुड़वाने हेतु आग्रह किया।

इस मौके पर नेवादा मण्डल अध्यक्ष विवेक शुक्ला,महामंत्री रामबाबू मौर्य,कार्यक्रम संयोजक अंकित गुप्ता,अखिल रस्तोगी,अवधेश सोनी सहित कार्यकर्ता,युवा मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor