भरवारी में SIR के विरोध में कांग्रेस ने की बैठक,राष्ट्रीय सचिव एवं प्रयागराज जोन प्रभारी हुए शामिल,सुनी जनता की समस्याएं

कौशाम्बी:भरवारी में SIR के विरोध में कांग्रेस ने की बैठक,राष्ट्रीय सचिव एवं प्रयागराज जोन प्रभारी हुए शामिल,सुनी जनता की समस्याएं,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे मे कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने एक बैठक कर SIR को लेकर आम जनमानस के साथ उनकी समस्या को सुना,बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रयागराज जोन के प्रभारी राजेश तिवारी  SIR से हो रही दिक्कतों को जल्दी ही कांग्रेस का एक डेलिगेशन कौशाम्बी के डीएम से वार्ता करेगा !

इस मौके पर बोलते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रयागराज जोन के प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा की मतदाता सूची की जो समीक्षा हो रही है उससे जनता को बड़ी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है,जो भी BLO नियुक्त किए गए हैं उनके पास किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है ना ही उनको SIR को लेकर किसी प्रकार की कोई प्रशिक्षण दिया गया है।

इस मौके पर बोलते हुए पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा की SIR तो केवल एक बहाना है,भाजपा वोट चोरी के लिए दलित और अल्पसंख्यक और पिछड़ा का वोट काटकर तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहती है, जिसको कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बर्दास्त नहीं करेगा।जनता रोज नई-नई समस्याओं से जूझ रही है और सरकार और सत्ता के लोग कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि मतदाता सूची का जो वृहद पुनरीक्षण हो रहा है,उनसे 2003 का जो रिकॉर्ड मांगा जा रहा है उससे आम जनमानस को बड़ी समस्या हो रही।फार्म 7 और 8 का कोई प्रयोग किसी भी BLO के पास नहीं है जनता समस्याओं का निदान चाहती है लेकिन सरकार और सत्ता में बैठे लोग केवल और केवल जनता को परेशान करना ही चाहती है।

जिला उपाध्यक्ष अकरम जका ने कहा कि SIR से अल्पसंख्यकों का वोट काटा जा रहा है,जिसकी हम निंदा करते हैं और सरकार की इतनी तुच्छ मानसिकता है इसका पुरजोर विरोध करते हैं।जनता की समस्या को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता जल्द ही जिला अधिकारी से वार्ता करेंगे।

इस दौरान विशेष रूप से जिला संयोजक राजेश साहनी रामबहादुर त्रिपाठी, श्याम मूर्ति तिवारी, खुर्शीद अनवार,मोहम्मद अकरम अलकमा उस्मानी, ज़िला उपाध्यक्ष मीनू मिश्रा ,राजेंद्र त्रिपाठी अमित द्रिवेदी आजाद,हेमंत रावत,जमशेद अहमद,कैशलेश द्विवेदी,कुलदीप शुक्ला, शशि त्रिपाठी,रामप्रकाश पांडा, राम सूरत रैदास,नूरूत जमा शिवलेश मिश्रा, राज नारायण पासी ,आसिफ अल्वी, अमित द्विवेदी आजाद सन्तोष शुक्ला,विजय यादव,राज नारायण पासी,शकील अब्बास,महिला अध्यक्ष रजिया बेगम,मनोज पटेल फौजिया सैय्यद,मोहम्मद शाहरुख,समर कोइलहा,विक्की पाण्डेय,मोहम्मद अफ़कार,मोहम्मद शरिक,तबरेज अहमद,वजीर,अर्श खुर्शीद,मोहम्मद नोमान,रावेंद्र यादव,मन्नी लाल,सचिन पाण्डेय मोहम्मद आरिज़ ,मोहम्मद अब्बान नुरूत जमा, फुज्जू मेदवाड़ा अफ़कार अहमद तबरेज अहमद मोहम्मद सकील भैया जिम, प्रदीप प्रधान आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor