डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोशिएशन का हुआ गठन,पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

कौशाम्बी,

डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोशिएशन का हुआ गठन,पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोशिएशन का अधिवेशन मंगलवार को करके नई कार्यकारिणी का गठन कोखराज के रामजी होटल में संपन्न हुआ जिसमें नए सदस्यों का चयन कर उन्हें कार्यो व दायित्वों को पूर्ण करने की शपथ दिलाई गई।
आयोजित अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप के आये प्रांतीय पर्यवेक्षक अवधेश कुमार सिंह प्रांतीय संयुक्त मंत्री उत्तर प्रदेश सभा अध्यक्ष व रमेश कुमार सिंह महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कर्मचारी कौशांबी की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें एसोशिएशन के अध्यक्ष पद पर शिव भूषण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह, महामंत्री धनराज सिंह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, संगठन मंत्री मदन सिंह , संयुक्त मंत्री विजय नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह व आडिटर के पद पर देवेंद्र कुमार त्रिपाठी को चुना गया । उसके बाद चुने गए समस्त पदाधिकारियों को कार्यो व दायित्यों को निष्ठापूर्वक करने की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में सर्व सम्मति से चंद्रमोहन सिंह को कार्यकारिणी का संरक्षक चुना गया । अधिवेशन में ओमप्रकाश सिंह, भानु प्रताप सिंह, गौरीकांत मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor