राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रशासनिक न्यायमूर्ति शेखर बी सराफ ने किया शुभारंभ, 40 हजार मुकदमों के निस्तारण का लक्ष्य

कौशाम्बी:राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रशासनिक न्यायमूर्ति शेखर बी सराफ ने किया शुभारंभ, 40 हजार मुकदमों के निस्तारण का लक्ष्य,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश,उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक
अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायमूर्ति शेखर बी सराफ ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि ने न्यायालय परिसर में पौधरोपण भी किया।

अपर जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूर्णिमा प्रांजल ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 40 हजार मुकदमें के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है।इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली के बकाया बिल, बैंक ऋण और यातायात पुलिस के चालान जैसे मामलों का सुलह समझौते के
आधार पर निपटारा किया जा रहा है।

इस दौरान न्यायालय परिसर में जिला जेल में बंद बंदियों द्वारा बनाए गए काऊ कोट,मिट्टी के कई प्रकार के कुल्हड़,लकड़ी की कलाकृतियां,तुलसी की माला आदि का स्टॉल लगाया गया है,वही स्वयं सहायत समूह की महिलाओं ने भी अपने उत्पाद के स्टॉल लगा रखे थे।स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य की जांच हेतु कैंप भी लगाया गया था।

राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/जिला जज- जेपी यादव, सचिव पूर्णिमा प्रांजल,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नोडल अधिकारी शीरीन जैदी ,जिला जेल अधीक्षक अजितेश मिश्रा, डीएम डॉ अमित पाल,एसपी राजेश कुमार,चीफ डिफेन्स काउंसिल अमित कुमार मिश्रा, डिप्टी डिफेन्स काउंसिल अख्तर अहमद, माडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय, माडल बार एसोसिएशन के महामंत्री तुषार तिवारी सहित अन्य न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor