प्रयागराज: प्रयागराज में मेकअप की कार्यशाला में पहुंची सेलिब्रेटी अंजलि चौहान का जोरदार वेलकम,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बताई गई मेकअप की बारीकियां,विजेताओं को दिए गए मेडल और सर्टिफिकेट,
यूपी के प्रयागराज में मेकअप की कार्यशाला का आयोजन ए डी सिंह (प्रयागराज इवेंट्स) द्वारा किया गया,जिसको प्रमोट करने के लिए इवेंट पार्टनर के रूप में टिया मलिक शामिल हुई।इस कार्यशाला में मेकअप की बारीकियां बताई गई।मेकअप आर्टिस्ट द्वारा मॉडल का मेकअप कर उनका रैम्प शो कराया गया,जिसमें दर्शकों और छात्राओं ने उनका उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान मेहंदी और मेकअप कॉम्पटीशन भी हुआ,जिसमे प्रयागराज,कौशाम्बी, प्रतापगढ़,फतेहपुर,चित्रकूट,रीवा चाकघाट मध्य प्रदेश की मेकअप आर्टिस्ट शामिल हुई और मेकअप की बारीकियां जानी और आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक हुई।

कार्यशाला में स्पेशल गेस्ट के रूप में भोजपुरी सेलिब्रेटी कलाकार अंजली चौहान शामिल हुई जिनका जोरदार वेलकम प्रमोटर टिया मलिक ने किया।भोजपुरी कलाकार का अंजली चौहान का मेकअप सुप्रिया केसरवानी (सुप्रिया जावेद हबीब भरवारी) ने किया और मेकअप की प्रतियोगियों को जज के रूप में पहुंची रेखा पाल ने विजेता घोषित किया।
ब्राइडल मेकअप में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पाने वाली विजेताओं को अंजली चौहान ने अवॉर्ड और गिफ्ट देकर सम्मानित किया।वही कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाली मेकअप आर्टिस्टो को सर्टिफिकेट,शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान भोजपुरी कलाकार अंजली चौहान ने कहा कि ऐसी कार्यशाला से महिलाएं आत्मनिर्भर बनती है, उन्होंने बताया कि वह पहली बार प्रयागराज संगम आई हुई है,उन्हें बहुत अच्छा लगा, उन्होंने कहा कि योगी जी ने गोरखपुर को रानी बना दिया है,वह महाकुंभ के स्थान प्रयागराज संगम को भी सजा देंगे।
इस कार्यशाला में अंजली चौहान की हेयर स्टाइल हेयर स्टाइलिस्ट भव्या केसरी ने किया,वही रिजवाना खान और स्वाति कन्नौजिया ने लाइव स्टेज किया।








