केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाने के लिए इक्यावन शक्तिपीठ माँ शीतला मंदिर कड़ा में पूजा अर्चना

कौशाम्बी,

केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाने के लिए इक्यावन शक्तिपीठ माँ शीतला मंदिर कड़ा में पूजा अर्चना,

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल के लिए आज अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में शाम 4:00 बजे शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण और बीजेपी की लगातार दूसरी बार जीत को लेकर प्रदेश भर के मंदिरों में पूजा-अर्चना का क्रम जारी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह क्षेत्र कौशांबी जिले के सिराथू के कड़ा धाम में शीतला माता मंदिर में भी पूजा अर्चना का क्रम जारी है।

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण और सरकार के बेहतर कार्यकाल की कामना को लेकर कड़ा धाम में आज मां शीतला की विशेष आरती की गई। आरती से पहले शीतला माता मंदिर के कुंड को सवा तीन क्विंटल दूध से भरा गया। कड़ा धाम में शीतला माता मंदिर के पुजारियों ने योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सफल होने के लिए जहां मां शीतला से कामना की। वहीं उन्होंने सिराथू विधानसभा से चुनाव हारने के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य को दोबारा डिप्टी सीएम बनाए जाने की भी कामना की। शीतला माता मंदिर के पुरोहितों का कहना है कि बीजेपी अगर एक बार फिर से उन्हें डिप्टी सीएम बनाती है तो निश्चित तौर पर कौशांबी के साथ ही साथ पूरे प्रदेश का विकास होगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor