कौशाम्बी: एस.एन. कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे,सैंटा क्लाज ने बांटे उपहार,
यूपी के कौशाम्बी जिले के एस.एन. कान्वेंट स्कूल भरवारी में क्रिसमस डे बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, सैंटा क्लाज के रूप में आए बच्चे ने सभी को उपहार बांटे।
स्कूल के प्रबंधक नौशाद अहमद ने मरियम और ईसा मसीह के जीवन के चरित्र के बारे में व उनके जीवन में होने वाली अनेक कठिनाइयों को बताया और कहा कि ईश्वर एक होता है और सभी धर्म इंसान के लिए एक समान है और हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए।
इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने सैंटा क्लाज़ बनकर केक काटा व सैंटा क्लाज ने विद्यालय के सभी छात्रों में टॉफी,चॉकलेट और उपहार बांटा,सैंटा क्लाज को स्कूल के मैनेजमेंट की तरफ से पुरस्कृत किया गया।वही स्कूल के कुछ बच्चों ने ईसा मसीह की झोपड़ी बनाकर स्कूल को सजाया और ईसा मसीह के जीवन को उसे छोटी सी कुटिया मे दर्शाया।कार्यक्रम में मुख्य भूमिका दयाराम,नम्रता, मोनिका, शहर आतिफा,इसब,शाक्षी, समन आदि सभी बच्चों ने झोपड़ी तथा सजावट करने मे अहम् भूमिका निभाई।
इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर इनायत अहमद व प्रबंधक नौशाद अहमद, प्रधानाचार्य आयशा सिद्दीकी,स्कूल के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं मौजूद रहे।








