कौशाम्बी:भरवारी में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा मे बह रही भक्ति की बयार,भक्तिरस में डूबे श्रोता,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है, कथा का आयोजन मुख्य यजमान मोहन लाल चौरसिया द्वारा किया जा रहा है, जिसमें कथा वाचक आचार्य शेष मणि त्रिपाठी जी महाराज श्रोताओं को श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करा रहे है।
श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हनुमान मंदिर पुरानी बाजार में 24 दिसंबर 2025 दिन बुधवार से लेकर 01 जनवरी 2026 दिन बृहस्पतिवार तक हो रहा है, बुधवार को कलशयात्रा एवं गुरुवार को वेदी पूजन के साथ कथा का आरंभ हो गया है।
कथा वाचक आचार्य शेष मणि त्रिपाठी जी महाराज ने पहले दिन भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है, जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। उन्होंने ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है। यह परमहंसों की संहिता है, भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है।भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है। यह ग्रंथ वेद, उपनिषद का सार रूपी फल है। यह कथा रूपी अमृत देवताओं को भी दुर्लभ है।
इस मौके पर मुख्य यजमान मोहन लाल चौरसिया,उनकी पत्नी सहित नगर के तमाम भक्त मौजूद रहे।








