कौशाम्बी: शक्ति सृजन एवं आध्यात्मिक यात्रा के साथ सनातनी हर्षा रिछारिया कौशाम्बी में आज, अहिरारा में कंबल वितरण एवं भरवारी में आयोजित कार्यक्रम में होंगी शामिल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ज्योतिषाचार्य डॉ राम सियासन शास्त्री के गांव अहिरारा में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम और भरवारी कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शक्ति सृजन एवं आध्यात्मिक यात्रा के साथ सनातन धर्म की प्रचारक हर्षा रिछारिया आज आ रही है।
सनातनी हर्षा रिछारिया सर्वप्रथम ज्योतिषाचार्य डॉ राम सियासन शास्त्री के गांव अहिरारा टेढ़ीमोड़ में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम शामिल होंगी और जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण करेंगी,उसके पश्चात हर्षा रिछारिया राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन कौशाम्बी के तत्वावधान में आयोजित भरवारी के लखन लाल रिजॉर्ट में एक कार्यक्रम में शामिल होंगी।








