कौशाम्बी:शक्ति सृजन एक यात्रा अभियान के तहत सनातनी हर्षा रिछारिया भरवारी में आयोजित कार्यक्रम में हुई शामिल,बोली नारी शक्ति को मजबूत बनाना है लक्ष्य,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शक्ति सृजन एक यात्रा अभियान के तहत सनातन धर्म की प्रचारक हर्षा रिछारिया पहुंची।जहा उनका जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
सनातन धर्म प्रचारक हर्षा रिछारिया ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों,युवाओं एवं महिलाओं से शसक्त बनने के लिए सनातन धर्म के साथ जुड़ने केजी अपील की। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति एक बार शसक्त बन जाए तो सनातन का विरोध करने वाले समाप्त हो जाएंगे।
उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में स्त्री को हमेशा शक्ति और सृजन की देवी माना गया है।उन्होंने कहा कि ‘शक्ति सृजन यात्रा’ का मुख्य उद्देश्य युवाओं में जागरूकता लाना है। हर नारी-बेटी के भीतर विराजमान दैवीय शक्ति को जगाना है, ताकि वे यह समझ सकें कि उनके भीतर कितनी सामर्थ्य है और वे सकारात्मक रास्ते पर चलकर क्या कुछ कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हर महिला अपनी अंदर की ताकत को पहचाने और समाज में सम्मान व नेतृत्व की मजबूत भूमिका निभाए। युवाओं से अपील की कि नशा सिर्फ व्यक्ति नहीं, पूरा परिवार और समाज को अंदर से खोखला कर देता है। स्वस्थ और मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए नशे से दूर रहना ही एकमात्र रास्ता है।
इस कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य डॉ राम सियासन शास्त्री,पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी,राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद केसरवानी,गौरव केसरवानी,नीरज केसरवानी ,एडवोकेट राम प्रकाश मिश्रा सहित सैकड़ो महिलाएं एवं समाज के लोग मौजूद रहे।








