मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस

कौशाम्बी: मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस,

यूपी के कौशाम्बी जिले में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के तत्वावधान में महान संत, विचारक एवं राष्ट्र प्रेरक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें एम0बी0बी0एस0 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 सरस्वती जयसवाल यादव आचार्य एवं डा0 रविरंजन सिंह सह आचार्य के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, संगोष्ठी, युवा संवाद रन फार युनिटी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके विचारों और युवाओं के प्रति उनके संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा0 राकेश कुमार शुक्ला, ने कहा, “स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा ही सच्ची सफलता का मार्ग है।” वहीं डा0 नरेन्द्र कुमार, ने अपने संबोधन में कहा, “यदि युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं, तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।” कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया। स्वामी विवेकानंद का अमर संदेश “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” इस अवसर पर सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बना।

इस कार्यक्रम में डा0 अरिन्दम चक्रवर्ती, डा0 विकाश कुमार, डा नन्दनी राधव, डा0 अंकित कुमार तिवारी, डा0 संदीप कुमार एवं महाविद्यालय में कार्यरत सीनियर रेजीडेण्ट, जूनियर रेजीडेण्ट एवं कर्मचारी व एम0बी0बी0एस0 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor