प्रयागराज: शास्त्र की रक्षा करने के लिए,शस्त्र की नितांत आवश्यकता:कौशल किशोर,
यूपी के प्रयागराज में आयोजित माघ मेले में मकर संक्रांति पर्व के दिन रामानंद मार्ग पर कोलहू नाथ खालसा के शिविर में मानस मधुकर कौशल किशोर महाराज ने श्रीराम कथा सुनाते हुए कहा कि आज के समय में शास्त्र की रक्षा करने के लिए , शस्त्र की नितांत आवश्यकता है। क्योंकि हमारे भगवान भी शस्त्र हाथ में लेकर के सजग रहते हैं कि कोई दानव यदि अपनी दानवता पूर्ण कृत्य करता है। शस्त्र के द्वारा उसको दंड दे करके और धरा धाम पर संस्कृति की स्थापना करते हैं।
कौशल किशोर महाराज ने कहा कि प्रयागराज की पावन धरती पर लगने वाले महाकुंभ और माघ मेले में पुण्य का लाभ कमाने के लिए देश-विदेश के साथ तमाम जिलों से लोग कल्पवास करने आते हैं।और भगवान राम का नाम जपते हुए सुख समृद्धि प्राप्त करते हैं।








