कौशाम्बी: सीडीओ ने हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव के तहत आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी एवं पूर्व विधायक लाल बहादुर ने “हमारी संस्कृति-हमारी पहचान” के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव के तहत डायट ऑडिटोरियम में आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
किशोर वर्ग की प्रतियोगिता में गायन विधा में चॉदनी मौर्य विजई रहीं। इसी प्रकार सामूहिक लोक गायन में रिया साहू और टीम, एकल लोकगायन में गोलू कुमार, उपशास्त्रीय गायन में विष्णू शर्मा, एकल स्वर वाद्य हारमोनियम में अंजली पाल, एकल स्वर वाद्य ढोलक में अनमोल शुक्ल, नुक्कड़ नाटक में अर्पित शुक्ला व टीम, सामूहिक लोक नृत्य में रोशनी व टीम, उपशास्त्रीय नृत्य में सोनिया देवी व टीम तथा सामूहिक नृत्य में माही गुप्ता व टीम विजई रहीं।
युवा वर्ग की प्रतियोगिता में ढोलक विधा में रितेश मिश्र, एकल गायन में प्रतिष्ठा शर्मा, एकल नृत्य में निशी ओझा, लोक नृत्य में अनुषा यादव एवं सामूहिक लोक गायन में श्रवण विश्वकर्मा एवं टीम विजई रहें।सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागी मण्डल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक नीरज केसरी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं जिला पंचायराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।








