GST व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन,व्यापारियों की सुनी गई समस्याएं,किया गया GST के प्रति जागरूक

कौशाम्बी: GST व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन,व्यापारियों की सुनी गई समस्याएं,किया गया GST के प्रति जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शनिवार को जिला पंचायत सभागार में व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जीएसटी से जुड़ी समस्याओं, पंजीकरण और सुधारों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में 9 व्यापारियों को दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10-10 लाख रुपये की सहायता दिए जाने की जानकारी दी गई एवं सहायता प्राप्त दो व्यापारियों द्वारा व्यापारियों को इसकी जानकारी और धन्यवाद दिया गया।

संवाद कार्यक्रम में जीएसटी से संबंधित समस्याओं, पंजीकरण प्रक्रिया, जीएसटी सुधार, समाधान योजना 2.0 और भट्ठों के संग्रह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिस पर समाधान का आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम मंझनपुर एसपी वर्मा शामिल हुए वही कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर राजेश मौर्य ने की। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सरकार का उद्देश्य व्यापारियों को सरल, पारदर्शी और सुविधाजनक कर प्रणाली उपलब्ध कराना है। ऐसे संवाद कार्यक्रमों से विभाग और व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है।उन्होंने बताया कि अप्रैल से अब तक जिले में 4400 व्यापारी राज्य कर में रजिस्टर्ड हुए है और 3200 व्यापारी केन्द्रीय कर में रजिस्टर्ड हुए है।इस वर्ष कौशाम्बी का GST संग्रह का लक्ष्य 82 करोड़ है,इसके सापेक्ष प्रत्येक माह लगभग 6 करोड़ का GST संग्रह प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के अंतर्गत व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 9 व्यापारियों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है। इस अवसर पर दुर्घटना बीमा योजना से लाभान्वित व्यापारियों और राजस्व में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यापारियों को सम्मानित भी किया गया। लाभार्थियों ने योजना को अत्यंत उपयोगी बताया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि ने व्यापारियों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। उन्होंने जीएसटी से जुड़ी व्यावहारिक कठिनाइयों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए व्यापारी के हित में नीतियों को और सरल बनाने की मांग की।

अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान और भविष्य में ऐसे संवाद कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया, जिससे विभाग और व्यापारियों के बीच विश्वास व सहयोग मजबूत हो सके।

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर राजेश मौर्य,असिस्टेंट कमिश्नर योगेश बोहरे,असिस्टेंट कमिश्नर सचल दल सुप्रिया द्विवेदी,सीटीओ ज्ञान प्रकाश,सीटीओ श्याम सुंदर उपाध्याय,टेक्निकल सपोर्ट इंजिनियर इंद्रजीत कुमार यादव,जन उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष अरविंद केसरवानी,व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी  सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor