भुर्जी भोजवाल सेवा संस्थान की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न,5 सदस्यीय चुनाव समिति का हुआ गठन

कौशाम्बी: भुर्जी भोजवाल सेवा संस्थान की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न,5 सदस्यीय चुनाव समिति का हुआ गठन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर में राकेश मोहन गुप्ता के आवास पर रविवार को भुर्जी भोजवाल सेवा संस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के आगामी चुनाव को लेकर विचार-विमर्श करना रहा।

बैठक में उपस्थित समाज के वरिष्ठजनों एवं सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। सभी के विचारों पर गहन चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से पांच सदस्यीय चुनाव समिति के गठन का निर्णय लिया गया।

गठित चुनाव समिति में राकेश मोहन गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, शिवरतन गुप्ता एवं अरुण गुप्ता को मनोनीत किया गया। समिति को संगठन के चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को समयबद्ध एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

अंत में अध्यक्षता कर रहे रोहित गुप्ता ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुटता एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन अत्यंत आवश्यक है। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान संगठन के उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, महामंत्री ज्ञानचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, संरक्षक गुरु प्रसाद गुप्ता, राकेश मोहन गुप्ता, हरिश्चंद्र गुप्ता एडवोकेट, सुंदरलाल गुप्ता, संजय गुप्ता, अरुण गुप्ता, शिवरतन गुप्ता, सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor