कौशाम्बी,
भवन्स मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दूसरे दिन महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ रूबी चौधरी ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में परिवेश के स्वच्छता के महत्व को प्रतिपादित किया और सम्मिलित छात्र छात्राओं को महाविद्यालय परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रबोध श्रीवास्तव के साथ डॉ. विमलेश कुमार सिंह यादव , डॉ. श्रद्धा तिवारी, डॉ. सी. पी. श्रीवास्तव , डॉ. योगेश मिश्र, डॉ. नीति मिश्रा , डॉ. लक्ष्मीकांत मिश्र, डॉ. अनुज कुमार तिवारी, डॉ. आदिल , डॉ. दीपक , डॉ. राहुल राय, डॉ. धमेंद्र कुमार अग्रहरि, डॉ. महेंद्र उपाध्याय, सुमन शुक्ला, शैलेश त्रिपाठी आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्राध्यापक डॉ धर्मेंद्र कुमार अग्रहरि ने धन्यवाद ज्ञापित किया।