जिला निर्वाचन अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ.,सुपरवाइजर व ऑपरेटर को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

कौशाम्बी: जिला निर्वाचन अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ.,सुपरवाइजर व ऑपरेटर को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.अमित पाल ने 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ-“हम, भारत के नागरिक लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” दिलाई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ.,सुपरवाइजर एवं ऑपरेटर को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बी.एल.ओ.- राम प्रकाश त्रिपाठी, ज्ञानेश कुमार द्विवेदी, दीपक त्रिवेदी, भारती सिंह, कृष्ण कुमार जायसवाल, गरिमा टंडन, सुशीला सिंह, अजितेश सिंह, दिनेश सिंह, नागेंद्र सिंह, सुनील अग्रहरि, अरविंद सिंह, शिव कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, अनुराग श्रीवास्तव, शबाना परवीन, धर्मराज यादव, आशीष कुमार शुक्ला, रामदत्त केसरवानी, अवनीश यादव, नागेश्वर सिंह, मनीष कुमार पाण्डेय, रजनी चौरसिया, सुचित कुमार, आकांक्षा वर्मा, राजीव कुमार यादव, दिलीप कुमार, फहीमुद्दीन, उत्तम सिंह, धीरेंद्र सिंह, दीपशिखा, रामजी तिवारी, अनिल कुमार एवं विकास सिंह को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इसी प्रकार उन्होंने सुपरवाइजर-दीपक माले, मनोज सिंह, सूर्य प्रकाश राय, ज्ञानचंद, शुभराज सिंह, शिव बहादुर , राजेंद्र प्रसाद मिश्र, ज्ञानेश मिश्र, अनिल कुमार निर्मल, अखिलेश कुमार, अमित कुमार सिंह, अनुज जायसवाल, संतोष कुमार सिंह, सुखलाल चौधरी, पुष्पराज सिंह, अरुणेश कुमार मिश्र तथा ऑपरेटर-धर्मेंद्र सिंह पटेल, सौरभ सिंह, अनिल कुमार, रमेश कुमार व सतीश कुमार को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदाता लालचंद्र वर्मा व अजय प्रजापति एवं 80 वर्ष की आयु से अधिक की मतदाता कासेदून निशा व राम आसरे को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वोटर लिस्ट को पूर्ण पारदर्शी, निष्पक्ष, त्रुटि रहित एवं सुचितापूर्ण बनाना है, ताकि मतदाता का निर्वाचन प्रक्रिया में और विश्वास बढ़े। जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को प्रत्येक प्रकार की सुविधा-रैम्प, ब्रेल लिपि व व्हील चेयर आदि उपलब्ध कराई जाती है, ताकि मतदाता निर्भीक पूर्वक अपना मतदान कर सके। समय-समय पर जो भी सुझाव/समस्या आती है, उसी के अनुसार व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का कार्य किया जाता है। भारत में प्राचीन काल में भी लोकतंत्र व्यवस्था रही है। उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाएं न केवल बढ़ चढ़कर अपना मतदान कर रही है, बल्कि निर्वाचन प्रक्रियाओं में भी बीएलओ एवं अधिकारी के रूप में भी उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्वीप/सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शालिनी प्रभाकर, एसडीएम एस.पी. वर्मा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor