मेडिकल कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन,नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत में वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा दी गई विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

कौशाम्बी: मेडिकल कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन,नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत में वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा दी गई विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ,

यूपी के कौशाम्बी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में MBBS-2025 बैच के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी का गरिमामय आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए विद्यार्थियों को महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक वातावरण से परिचित कराना तथा उनके भीतर आत्मविश्वास एवं आपसी समन्वय की भावना विकसित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो0(डा0) हरिओम कुमार सिंह एवं अतिथि रवीन्द्र प्रताप सिंह, सीनियर वित्त अधिकारी, डा0 एस0एन0 सिंह, चेयरमैन, चन्द्रशेखर सिंह आयुर्वदिक संस्थान कौशाम्बी एवं डा0 विनोद कुमार गौर, प्राचार्य, चन्द्रशेखर सिंह आयुर्वदिक संस्थान, कौशाम्बी ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें नृत्य, संगीत एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल रहीं। सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0(डा0) हरिओम कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं तथा संस्थान में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि MBBS वर्ष 2024 बैच के समस्त विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है, वैसे ही हमे उम्मीद है कि MBBS वर्ष 2025 बैच भी इसी तरह की मेहनत एवं समर्पण के साथ शत प्रतिशत रिजल्ट हासिल करेगा। इसीलिए मै आप सभी को यही प्रेरित करना चाहता हूं कि आप अपने पढाई पर ध्यान केन्द्रित करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। इसके पश्चात सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम का समापन MBBS वर्ष 2024 बैच की छात्रा सेजल ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया, उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों ने कार्यक्रम को अनुशासित, सफल एवं स्मरणीय बताया।

उक्त समारोह में आचार्य डा0 सरस्वती जयसवाल यादव, उप प्रधानाचार्य, डा0 सौरभ कृष्ण मिश्रा ,सह-आचार्य डा0 रविरंजन सिंह, डा0 राकेश कुमार शुक्ला, डा0 अरिन्दम् चक्रवर्ती, डा0 शारदा सिंह, सहायक आचार्य, डा0 धर्मेन्द्र मिश्रा, डा0 संदीप कुमार, डा0 आत्मिक सियंह, डा0 अरूण पाण्डेय, डा0 अंकित कुमार तिवारी, डा0 संतोष कुमार, डा0 नरेन्द्र कुमार, डा0 विकेश कुमार दुबे, डा0 नन्दिनी राघव, डा0 प्रतिमा त्रिपाठी, तथा सीनियर रेजीरेनट व जूनियर रेजीरेनट और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor