कौशाम्बी: नगर पालिका भरवारी कार्यालय परिसर में स्थापित की गई हनुमान जी की मूर्ति,हुआ सुंदरकांड का पाठ,वितरित हुआ प्रसाद,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय परिसर में शनिवार को हनुमान जी की प्रतिमा की विधिवत स्थापना की गई। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया, जिसके पश्चात सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।
यह सभी कार्यक्रम ईओ राम सिंह के कुशल नेतृत्व में स्वच्छ मिशन नगरीय 2.0 के अंतर्गत चलाए जा रहे स्वच्छ बसंत अभियान की तर्ज पर जीरो वेस्ट (शून्य अपशिष्ट) के सिद्धांत पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्लास्टिक एवं एकल-उपयोग वाली वस्तुओं का पूर्णतः त्याग किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
नगर पालिका परिषद भरवारी सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं धार्मिक आयोजनों को जीरो वेस्ट बनाकर समाज में एक नई मिसाल कायम करें।








