कौशाम्बी,
जैन धर्म के प्रभु महावीर की शोभायात्रा निकालकर धूमधाम से मनाई गई जयंती,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सराय अकिल कस्बे में जैन धर्म के प्रभु महावीर स्वामी के जन्मदिवस पर जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमे जिले भर के सभी जैन धर्म को मानने वाले लोग शामिल रहे ।
सराय अकिल कस्बे मे जैन धर्म के लोगो द्वारा एका भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे घोड़ो बैड बाजो के साथ यात्रा निकली, जिस पर बच्चो और महिलाओ ने भी जमकर सहभागिता की । जगह जगह कसबे मे लंगर का भी आयोजन किया गया । महावीर स्वामी के बताए गए मार्गो पर चलने एवम जियो और जीने दो का संदेश देने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है ।