कौशाम्बी,
प्रशासनिक जज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कौशाम्बी न्यायालय परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ता चेम्बर का किया लोकार्पण,
यूपी के कौशाम्बी जनपद न्यायालय परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ता चेम्बर का इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रसाशनिक जज न्यायमूर्ति समित गोपाल जी ने विधि विधान से पूजा कर एवम फीता काटकर लोकार्पण किया।
प्रशासनिक जज न्यायमूर्ति समित गोपाल जी को कौशाम्बी जनपद न्यायालय परिसर में आगमन पर सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,उसके पश्चात डीएम सुजीत कुमार ,एसपी हेमराज मीणा ,जिला जज ब्रजेश कुमार मिश्रा सहित सभी जजो ने बुके देकर स्वागत एवम अभिनन्दन किया।
वही मॉडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी ,महामंत्री तुषार तिवारी और कोषाध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर आभार प्रकट किया।
प्रसाशनिक जज ने अधिवक्ता चेम्बर के लोकार्पण के दौरान सभी जजो एवम अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए यह अधिवक्ता चेम्बर का निर्माण कराया गया है,इस अधिवक्ता चेम्बर से जहा एक ओर अधिवक्ताओं को सुविधाएं मिलेंगी वही लोक अदालत में भी इससे फरियादियों को भी सहूलियत मिलेगी।इस दौरान जनपद न्यायालय के सभी पटल के जज मौजूद रहे।