बालिका आशीर्वाद योजना तथा मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के लाभार्थियों को किया गया हितलाभ का वितरण

कौशाम्बी,

बालिका आशीर्वाद योजना तथा मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के लाभार्थियों को किया गया हितलाभ का वितरण,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय में सम्राट उदयन सभागार में ई-श्रम, प्रधानमंत्री श्रम, योगी मानधन योजना एवं निर्माण श्रमिको के कल्याणर्थ संचालित विभिन्न योजनाओं के जन जागरूक्ता कार्यक्रम में बालिका अशीर्वाद योजना तथा मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के लाभार्थियों को हितलाभ का वितरण किया गया। इस अवसर पर सांसद ने निर्माण श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद कौशाम्बी के दृष्टिगत श्रम विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है, इस विभाग के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिको/मजदूरों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए संकल्पित है तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गो के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाये संचालित की जा रही है। उन्होने सभी से सहयोग करने की अपेक्षा की, जिससे समाज के अन्तिम पायदान के व्यक्ति को भी सुगमता पूर्वक लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने श्रमिकों से कहा कि राष्ट्र निर्माण में आपके द्वारा जो अहम भूमिका निभाई जा रही है, उसका ब्याज सहित वापस करने के लिए सरकार संकल्पित है।

सांसद ने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाआंे की विस्तृत जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी से कहा कि योजनाआंे से सम्बन्धित पम्पलेट सभी निर्माण श्रमिको को उपलब्ध करा दिया जाय तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना बनाकर कैम्प लगा के सभी पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाय, कोई भी पत्र निर्माण श्रमिक छूटने न पायें।सांसद द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित बालिका आर्शीवाद योजना के लाभार्थीगणो को हितलाभ का वितरण किया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor