कौशाम्बी में धूमधाम से मनाई गई संत मलूकदास की जयंती

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में धूमधाम से मनाई गई संत मलूकदास की जयंती,

यूपी के कौशाम्बी जनपद में कड़ा धाम में स्थित महान संत मलूकदास मंदिर आश्रम में संत मलूकदास की 448 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान समाजसेवियों एवम आस्थावानों ने संत मलूकदास की समाधि में पूजा और आरती की। संत मलूकदास कौशाम्बी के कड़ा गांव के रहने वाले थे।उनकी जन्मस्थली में ही उनका आश्रम स्थित है। यहां उनके समाधि स्थल पर मत्था टेकने के लिए रोजाना अनुयाइयों का आना-जाना बना रहता है। गुरुवार को संत मलूक दास की 448 वीं जयंती आश्रम में धूमधाम से मनायी गयी।इस मौके पर आश्रम में दिल्ली, राजस्थान समेत देश के अन्य तमाम हिस्सों में रहने वाले उनके अनुयाइ आश्रम में एकत्रित हुए।कार्यक्रम की शुरुआत संत मलूकदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण व समाधि पूजा और आरती से हुई।संत मलूकदास के अनुयायियों ने पूरे विधिविधान व मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कर मंगल कामना की।आश्रम की अनुयायी रेनू सेठी ने कहा कि संत मलूकदास का जीवन हमेशा लोगों की भलाई में ही बीता है।इसलिए उनकी जयंती के मौके पर गरीब, असहायों की मदद की जाती है।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण केशरवानी, अजय सेठी, सुधीर नरूला, रागिनी केशरवानी, सुहानी सेठी, ईशा कोहली, हिमांशी कोहली, मंजू कोहली, राकेश पाण्डेय, गणेश केशरवानी, शैलेश गुप्ता, रमेश साहू, शिवाकांत पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor