पीएम स्वनिधि एवम पीएम आवास योजना की चाभी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे

कौशाम्बी,

पीएम स्वनिधि एवम पीएम आवास योजना की चाभी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे,

यूपी के कौशाम्बी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री स्वनिधि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत आयोजित मेगा कैम्प का द्वीप प्रज्ज्वलित कर सांसद ने शुभारम्भ किया, सांसद ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियो (पथ विक्रेताओं) को डिजिटल लेन-देन के लिए बैंकिग-क्यू-आर कोड तथा ऋण स्वीकृत पत्र का वितरण किया। इसके साथ ही सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को आवास की चाभी भी वितरित किया ।

सांसद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश के गांव, गरीब, पीड़ित, शोषित एवं समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनायें संचालित की गयी है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जनपद में पीएम स्वनिधि योजना के तहत 3762 पथ विक्रेताओं को अभी तक लाभान्वित किया जा चुका है।

उन्हांने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पूरी क्षमता के साथ बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गो को आत्मनिर्भर तथा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनायें संचालित की हैं। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की है कि इन योजनाओं को आमजन तक पहुॅचायें। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियो 10 हजार 556 में से 10 हजार 031 को प्रथम किस्त, 8639 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त तथा 4779 लाभार्थियों को तृतीय किस्त दी जा चुकी है।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2024 तक देश में कोई गरीब ऐसा नहीं होगा जिसके पास पक्की छत न हो, सभी पात्र लोगों को पक्के आवास मिलेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से सूदखोरों का काम तमाम हो गया है। उन्हांने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना, रेहड़ी/पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाना तथा बड़ा व्यापारी बनाना है सांसद ने सभी ईओ को अभियान चलाकर सभी पात्र व्यक्तियां को पीएम स्वनिधि एवं आवास सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है तथा सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor