कौशाम्बी,
भारतीय खाद्य निगम ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ओसा मंडी समिति में आयोजित किया कार्यक्रम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव ओसा मंडी मंझनपुर में आयोजित किया गया, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम सैकड़ों किसानों श्रमिकों आदि लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अध्यक्ष जिला पंचायत, पूर्व प्रमुख ओसा मंडी सचिव कुलभूषण वर्मा के साथ मुकेश कुमार मीना सहायक महाप्रबंधक(गु0नि0) आयोजन की अध्यक्षता कर रहे जयशंकर शाही मंडल प्रबंधक प्रयागराज मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे जयशंकर शाही मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम ने सभी का स्वागत करते हुए भारतीय खाद्य निगम के 1964 में गठन से लेकर अब तक खाद्य भंडारण परिचालन एवम वितरण में आयी आत्मनिर्भरता की उपलब्धियां गिनाई ।भारतीय खाद्य से संबंधित जानकारियो एवं उपलब्धियों के बारे में जैसे किसानों को खरीद के 48 घंटे के अंदर ऑनलाइन भुगतान, डिपो ऑनलाइन सिस्टम से डिपो के कार्य मे तीव्रता एवं पारदर्शिता, डिपो की CCTV के मदद से लाईव निगरानी, MDM एवम ICDS योजनाओं में Fortified Rice(पोषकयुक्त चावल) के वितरण, Covid-19 के दौरान किये गये कार्य इत्यादि की जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी,कर्मचारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।