कौशाम्बी,
अक्षय तृतीया पर्व पर बाल विवाह रोकने की अफसरो ने तैयार की रणनीति,
यूपी के कौशाम्बी में डीसीपीसी की बैठक मे अक्षय तृतीया पर्व पर बाल विवाह रोकने की रणनीति अफसरो ने तैयार की है। जिला पंचायत सभागार मे शुक्रवार की शाम आयोजित बैठक मे टास्क-फोर्स गठित कर मंदिर विवाह गृह, शादी घर पर विशेष निगरानी रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गए। बैठक मे कोरोना के दौरान निराश्रित हुए बच्चो के पुनर्वास की व्यवस्था की कार्ययोजना बनाई गई। बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष, सीडीओ एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिला चाइल्ड प्रोटेक्सन काउंसिल ने 3 मई को अक्षय तृतीया के पर्व पर बाल विवाह को जिले मे न होने देने की कार्य योजना तय की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने बाल विवाह रोकने के लिए अफसरो को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सामाजिक बुराई को किसी की आड़ मे बढ़ावा न दिया जाय इसके लिए शादी घर, विवाह स्थल, व मंदिरो के विशेष निगरानी अफसरो पुलिस एवं चाइल्ड लाइन के वालेंटियर करे। जिला प्रोबेशन अधिकारी जिसकी समीक्षा अपने स्तर पर करे। इस दौरान सीडीओ शशिकान्त त्रिपाठी, डीपीओ राजनाथ राम, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता, उपमुख्य चिकित्साधिकारी, अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, ए0आर0टी0ओ0 तारकेश्वर मल्ल, जिला पंचायत राज अधिकारी बाल गोविन्द सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहें।