भवन्स मेहता पीजी महाविद्यालय में आयोजित हुआ पंचायती राज के सुदृढ़ीकरण में महिलाओं की भूमिका विषय पर व्याख्यान

कौशाम्बी,

भवन्स मेहता पीजी महाविद्यालय में आयोजित हुआ पंचायती राज के सुदृढ़ीकरण में महिलाओं की भूमिका विषय पर व्याख्यान,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त कार्य योजना के अंतर्गत “पंचायती राज के सुदृढ़ीकरण में महिलाओं की भूमिका” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के  अर्थशास्त्र विभाग के प्रवक्ता डॉ राहुल राय व समाजशास्त्र विभाग के प्रवक्ता डॉ दीपक कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए त्रिस्तरीय पंचायती राज का उद्भव, विकास, वर्तमान उद्देश्य, महिलाओं की सहभागिता व सुधारों हेतु कार्य योजना को प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डॉ विवेक कुमार त्रिपाठी विभागाध्यक्ष व एसोसिएट प्रोफेसर हिंदी विभाग ने की।

कार्यक्रम का संचालन व कार्यान्वयन मिशन शक्ति समन्वयक डॉ नीति मिश्रा प्रवक्ता रसायन विज्ञान विभाग ने किया। कार्यक्रम का मीडिया प्रभार डॉ लक्ष्मीकान्त मिश्र प्रवक्ता गणित विभाग द्वारा संपादित किया गया। मिशन शक्ति समिति की सदस्या डॉ श्रद्धा तिवारी व वरिष्ठ शिक्षिकाएं डॉ उमा जायसवाल, डॉ सुमन शुक्ला कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। महाविद्यालय परिवार से डॉ सतीश चंद्र तिवारी, डॉ अनुज तिवारी एवं छात्राओं व छात्रों ने सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor