कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी प्रशासक ने कार्यभार किया ग्रहण, जनहित कार्य होगी प्राथमिकता
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में नए प्रशासक के रूप में एसडीएम दीपेंद्र यादव ने कार्यभार ग्रहण किया।प्रशासक दीपेंद्र यादव ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सर्वप्रथम कर्मचारियों के साथ बैठक की,बैठक में सफाई सहित सभी विभागों के कर्मचारियों के साथ वार्ता की,प्रशासक ने सभी कर्मचारियों से कहा की कर्म ही पूजा है,उन्होंने कहा की कर्मचारियों का काम के आधार पर सम्मान किया जाएगा,सभी अपने अपने काम को पूरी लगन के साथ करेंगे,तभी आपका काम जनता को दिखेगा,प्रशासक ने कर्मचारियों को दो शिफ्ट में काम करने का आदेश दिया और सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए।स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए प्रशासक ने कहा की जल्द ही वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।