स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण हेतु आयोजित हुई मीडिया कार्यशाला,फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए ली शपथ

कौशाम्बी,

स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण हेतु आयोजित हुई मीडिया कार्यशाला,फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए ली शपथ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण हेतु आयोजित मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में 12 मई से 27 मई तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के बारे में जानकारी दी गई।फाइलेरिया एवम हाइड्रोशील की बीमारी को जड़ से समाप्त करने एवम जनपद को फाइलेरिया मुक्त कराने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जाएगा, सीएमओ डाक्टर के सी रॉय ने बताया की फाइलेरिया और हाइड्रोशील बीमारी मच्छर जनित है,और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करती है।फाइलेरिया बीमारी का अभी तक कोई सफल इलाज नहीं आया है,जबकि हाइड्रोशील को छोटे आपरेशन से समाप्त किया जा सकता है।लेकिन फाइलेरिया का कोई इलाज नहीं है इससे केवल आसान तरीके से बचाव किया जा सकता है।उन्होंने बताया की जनपद के अभी तक 84 प्रतिशत लोगो ने फाइलेरिया की दवाई को खा लिया है लेकिन 16 प्रतिशत लोग अभी भी बाकी है जिसे इस वर्ष सभी लोगो को दवाई की खुराक खानी है,जिससे की कौशाम्बी जनपद को फाइलेरिया मुक्त कराया जा सकें।कार्यक्रम के अंत में फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए सभी ने शपथ ग्रहण की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor