आईजी,डीएम एवम एसपी ने सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कौशाम्बी,

आईजी,डीएम एवम एसपी ने सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,

यूपी के कौशाम्बी जिले में आईजी प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज डॉ0 राकेश सिंह,डीएम सुजीत कुमार एवं एसपी हेमराज मीना ने चन्द्रशेखर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कोइलहा में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता से सम्बन्धित बनाये गये रंगोली का अवलोकन किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि सड़क दुर्घटना बहुत ही गम्भीर विषय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं को बहुत ही गम्भीरतापूर्वक लेते हुए सड़क सुरक्षा माह मनाने एवं विशेष जनजागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों को कराने के निर्देश दिये हैं, जिससे आमजन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में परिवार को बहुत ही क्षति पहुॅचती हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज परिक्षेत्र में जनवरी 2022 से अब तक लगभग 400 लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को यातायात नियमों का अनुपालन करना चाहिए तथा वाहन चलाते समय सीटबेल्ट एवं हेलमेट जरूर लगायें तथा स्टन्ट न करें। उन्होंने छा़़त्र-छात्राओं से कहा कि यह संकल्प लेकर जायें कि यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिवार एवं आस-पास के लोगां को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे व अपने जीवन की रक्षा स्वयं करेंगे एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों के सामने किसी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना हो जाती है, तो उसे तुरन्त नजदीकी अस्पताल में भर्ती करायें/एम्बुलेन्स बुलायें, जिससे समय से चिकित्सीय सुविधा मिल जाने से दुर्घटनागृस्त व्यक्ति की जान बच सकें।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम सुजीत कुमार ने कहा कि शासन द्वारा विगत वर्षों से सड़क सुरक्षा के तहत कार्यक्रमों का आयोजन कर जनजागरूकता किये जाने के निर्देश दिये जाते रहें हैं। उन्होंने कहा कि इस बार शासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए विशेष अभियान के तौर पर संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को विभिन्न कार्यक्रमों/माध्यमों से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सड़कों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है तथा सड़क पर ट्रकों आदि को खड़ी करने वालों एवं अवैध टैम्पों/ऑटो स्टैण्डों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि वाहन द्वारा कम से कम दूरी जाने पर भी सीटबेल्ट/हेलमेट अवश्य लगायें। उन्होंने कहा कि अगर सड़क दुर्घटनाओं का अध्ययन किया जाय तो पता चलता है कि वाहन चालक द्वारा यातायात नियमों का पालन किया जाता (यथा-सीटबेल्ट/हेलमेट लगाने आदि) तो सड़क दुर्घटना न होती या सड़क दुर्घटना होने पर व्यक्ति की मृत्यु न होती।एसपी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह विशेष अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य आमजन को जागरूक कर सड़क दुर्घटनाआें को रोकना है। उन्होंने कहा कि जनपद कौशाम्बी में विगत 04 माह में 42 लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन में उपलब्ध सेफ्टी फीचर की भली भॉति जानकारी रखना चाहिए तथा गाड़ी की फिटनेस जॉच नियमित कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन कर सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकतें हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को वाहन में उपलब्ध सेफ्टी फीचर्स एवं यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा आस-पास के लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor