कौशाम्बी,
प्रेस स्थाई समिति की बैठक संपन्न,पत्रकारों की समस्याओं एवम उत्पपीड़न को लेकर हुई चर्चा,
यूपी के कौशाम्बी जिला अधिकारी कार्यालय कक्ष मे प्रेस स्थाई समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई,बैठक में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई, जिस पर समिति के अध्यक्ष द्वारा समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी हाल में माफी योग्य नहीं है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है, हमने हर वक्त पत्रकारों के लिए अपने दरवाजे खोल रखे हैं। कभी भी किसी भी समय पत्रकार बंधु अपनी समस्या रख सकते हैं। इस अवसर पर समिति के पदेन सदस्य पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि पत्रकारों को हमसे मिलने के लिए हर वक्त हमारे दरवाजे खुले हैं अपनी बात कभी भी किसी समय रख सकते हैं। पत्रकारों की समस्याओं का निस्तारण प्रमुखता से किया जाएगा। समिति के सदस्य सुनील पाण्डेय, अनुराग शुक्ला, योगेंद्र सिंह ने पत्रकारों के हितों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की, जिस पर समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार जी ने गंभीरता से लेते हुए मामलों को त्वरित निस्तारण करने के लिए समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया है।इस दौरान समिति के सचिव/सदस्य रवि कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।