कौशाम्बी
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान एवम उनके बेटे पिछले कई महीनों से जेल में बंद है।आजम खान एवम बेटे की जेल से रिहाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने कड़ा में ख्वाजा कड़क शाह बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई एवम बाबा से दुआ की ।सपा कार्यकर्ताओं ने ख्वाजा कड़क शाह बाबा से सपा नेताओं की जेल से रिहाई की अरदास लगाई।