कौशाम्बी,
ITI सिराथू में 21 और 30 जून को होगा अप्रेन्टिसशिप एवं रोजगार मेले का आयोजन ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिराथू में 21 एवं 30 जून को अप्रेन्टिसशिप एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जनपद के सरकारी निजी अधिष्ठान अप्रेन्टिसशिप उपलब्ध कराने हेतु प्रतिभाग करेंगे। उक्त आशय की जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिराथू के.के राम ने देते हुए बताया कि जनपद के राजकीय, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षार्थी एवं न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 05 उत्तीर्ण तथा उससे अधिक योग्यता वाले युवक युवतियॉ प्रतिभाग कर अप्रेन्टिसशिप मेले के अवसर का लाभ उठा सकेंगे।








