कौशाम्बी,
संगठनात्मक एकता के लिए एक मंच पर बैठे पत्रकार,पत्रकारों के हितों पर हुई चर्चा,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर ब्लाक स्थित सभागार में प्रेस क्लब की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र सिंह मौजूद रहे। इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे।जिले में पत्रकार हितो की चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को सदर ब्लाक सभागार में पत्रकार साथी एकत्रित हुए। जहां प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकार साथियों ने उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान खुले मच के तौर पर पत्रकारों में संगठनात्मक एकता और गुणवत्ता पूर्ण पत्रकारिता को बढ़ावा देने की बात पर अपने विचार रखे। वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा ने बोलते हुए कहा कि पत्रकार समाज के लिए लड़ाई लड़ता है पर खुद के बारे में सोचने को कभी एक मंच पर एकत्रित नहीं होता। पत्रकार नीरज, अजय, अभिसार, सुनील पांडेय, राजेंद्र तिवारी, वेद पांडेय, नसीम अहमद, सोने लाल सुशील गुप्ता एवम दीपक डालमिया सहित अन्य पत्रकारों ने अपनी बात रहते हुए संगठन की एकजुटता का सुझाव पेश किया। जिसमे मुख्यालय में संगठन को मजबूत करने का आवाहन पुरजोर तरीके से किया गया। संगठन के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन के लिए पत्रकार समाज से जुड़े लोगों की नए सिरे से समीक्षा की आवश्यकता है। जिसके लिए एक कमेटी गठित कर सदस्यता अभियान चलाया जाना चाहिए। क्लब के महामंत्री विमलेश शुक्ला ने बताया कि पत्रकार एकता के लिए प्रेस क्लब का चुनाव जल्द से जल्द करा कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना नितांत आवश्यक है। जिसकी प्रक्रिया नियमानुसार शुरू कर जानी चाहिए। इस मौके पर जिले के तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।








