प्रधानाचार्यो को अपने-अपने विद्यालयों मे शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के डीएम ने दिए निर्देश

कौशाम्बी,

प्रधानाचार्यो को अपने-अपने विद्यालयों मे शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के डीएम ने दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में शिक्षा क्षेत्र में लागू की गयी योजनाओं यथा- बेटी बचाओ- बेटी पढाओं, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमत्री अभ्युदय योजना, मिशन शक्ति, इन्सपायर्ड अवार्ड योजना, छात्रवृत्ति से सम्बन्धित योजनाओं, प्रोजेक्ट अलंकार एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान आदि की समस्त शिक्षा बोर्डा के प्रधानाचार्या के साथ बैठक की।

डीएम ने सभी प्रधानाचार्या को य0ूपी0बोर्ड परीक्षा बिना किसी शिकायत के सफलता पूर्वक सम्पन्न करानें के लिए बधाई देते हुए अपेक्षा की कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं को भी इसी प्रकार सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यो को अपने-अपने विद्यालयों मे शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये ,जिससे छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिल सकें तथा जनपद का परीक्षा परिणाम और बेहतर हो सकें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार किया जाय, जिन विद्यालयों में अधिक संख्या में छात्र-छात्राऐं फेल हुए है तथा इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिया जाय। उन्होंने सभी प्रधानाचार्या से कहा कि छात्रों को समझायें कि वे अपने पढाई पर विशेष ध्यान दें तथा असामाजिक कार्यो में संलिप्त न रहें। इसके साथ उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में लागू की गयी योजनाओं यथा- बेटी बचाओ- बेटी पढाओं, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमत्री अभ्युदय योजना, मिशन शक्ति एवं इन्सपायर्ड अवार्ड योजना आदि की जानकारी छात्र-छात्राओं को दिया जाय, विशेष कर छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति अवश्य जागरूक किया जाय।


बैठक में एसपी हेमराज मीणा ने मिशन शक्ति के तहत किये जा रहे कार्यो, वन स्टाप सेन्टर एवं रानी लक्ष्मीबाई बाल सम्मान कोष आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओं एवं कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मिशन शक्ति, इन्सपायर्ड अवार्ड योजना, छात्रवृत्ति से सम्बन्धित योजनाओं, प्रोजेक्ट अलंकार एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के बारे में भी जानकारी दी गई। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को जनपद की हाईस्कूल एवं इण्टर के परीक्षा परिणामों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।डीएम ने जनपद में टाप-10 में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के विद्यालयों यथा-धर्मादेवी इण्टर कालेज, मानसिंह इण्टर कालेज, हनुमान इण्टर कालेज, आदर्श इण्टर कालेज एवं महगॉव इण्टर कालेज आदि के प्रधानाचार्यो को सम्मानित किया

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor