कौशाम्बी,
अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मीयो को दी गई विदाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जून माह में पुलिस विभाग से चार पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए हैं, बेहतर सेवा करने वाले पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को एसपी हेमराज मीणा ने अंगवस्त्र भेंट कर एवम पुष्प गुच्छ देकर सम्मान पूर्वक विदा किया । इस मौके पर सेवानिर्वत्त पुलिसकर्मियों के नौकरी के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की गई।पुलिस ऑफिस में सेवानिवृत्त हो रहे चार पुलिस कर्मियों बालेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, हरगोविन्द सिंह चौहान, राजेन्द्र प्रताप सिंह, श्याम नारायण बाजपेई को एसपी हेमराज मीणा व एएसपी समर बहादुर सिंह ने माला पहनाकर एवं अग वस्त्र भेट कर ससम्मान विदाई दी।