कौशाम्बी जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर 6 जुलाई को होगी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा,प्रशासन ने की बैठक

कौशाम्बी,

जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर 6 जुलाई को होगी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा,प्रशासन ने की बैठक,

यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2022-24 के लिए कौशाम्बी जिले में 6 जुलाई को कुल 15 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी,इस प्रवेश परीक्षा में कुल5049 परीक्षार्थी शामिल होंगे ,जिला प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली है, डीएम सुजीत कुमार अधिकारियों और केंद्र व्यवस्थापको के साथ ने नोडल केंद्र भवंस मेहता पीजी कॉलेज भरवारी में केन्द्र व्यावस्थापकों संग की बैठक की है। 6 जुलाई को जनपद के 15 परीक्षा केन्द्रों पर 5049 परीक्षार्थी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022-24 के लिए प्रवेश परीक्षा देंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने लिए सोमवार को भरवारी के भवंस मेहता पीजी कालेज में डीएम सुजीत कुमार सिंह व एएसपी समर बहादुर सिंह ने अधिकारियों व केन्द्र व्यावस्थापकों संग बैठक की और संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के बारे में सम्बंधितों को जानकारी भी दी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी,परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु 15 स्टेटिक मजिष्ट्रेट,05सेक्टर मजिस्ट्रेट,03जोनल मजिस्ट्रेट,09केंद्र प्रतिनिधि एवम 03 सदस्य की 03 सचल दस्ता टीम बनाई गई है।भवंस मेहता पीजी कालेज के प्रोफेसर चुम्मन प्रसाद ने सभी को परीक्षा के नियमो की जानकारी दी।इस दौरान समस्त 15 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यावस्थापक सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor