कौशाम्बी में सकुशल सम्पन्न हुई ईद उल अजहा (बकरीद ) की नमाज,एक दूसरे से गले मिल कर दी मुबारकबाद

कौशाम्बी,

सकुशल सम्पन्न हुई ईद उल अजहा (बकरीद ) की नमाज,एक दूसरे से गले मिल कर दी मुबारकबाद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रविवार को ईद उल अजहा बकरीद की नमाज प्रशासन की देखरेख में सकुशल संपन्न हुई,लोगो ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। बकरीद की नमाज को लेकर कौशाम्बी जिला प्रशासन काफी मुस्तैद रहा।इस दौरान डीएम सुजीत कुमार व एसपी हेमराज मीणा के ने एक दिन पूर्व ही जिले के संवेदनशील स्थानों का भृमण कर स्थिति का जायजा लिया,अधिकारियों के निर्देश पर सभी धर्मो के धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर बकरीद एवं कावड़ यात्रा को शान्ति एवं सौहार्द पूर्वक मनाए जाने की अपील भी की गई थी ,एसपी हेमराज मीणा के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिले के मुख्यालय से लेकर गांव की गलियों तक पुलिस लगातार गस्त करती नजर आई, जिले के खास एवं संवेदनशील स्थानों के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखी जा रही थी,अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर आम जनमानस से शांति व सौहार्द के साथ बकरीद का पर्व मनाने की अपील भी की गई,एसपी हेमराज मीणा ने बकरीद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एलआईयू,एसओजी,सर्विलांस सहित कई अन्य टीमें भी लगाई थी। रविवार को जब बक़रीत की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई तब अधिकारियों ने राहत की सांस ली ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor