CDO ने युवा उत्सव के तहत आयोजित कलाकारों की कला प्रदर्शन प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

कौशाम्बी,

CDO ने युवा उत्सव के तहत आयोजित कलाकारों की कला प्रदर्शन प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ रवि किशोर त्रिवेदी ने आजादी का अमृत महोत्सव की श्रखंला के तहत् विकास भवन स्थित सरस हाल में युवा उत्सव के तहत आयोजित कला प्रदर्शन प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। सीडीओ ने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर आगे बढने का अवसर सुलभ कराना है। उन्होंने कहा कि कला एवं संगीत जीवन का अभिन्न अंग हमेशा से रहीं है, इस अभिन्न अंग को बनाये रखना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु बधाई दी।

सामूहिक गान प्रतियोगिता में अनीताराज एण्ड कम्पनी ने प्रथम, श्रुति व आयूषी ने द्वितीय अंकिता व सौम्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार एकलगान बालिका वर्ग प्रतियोगिता में आयुषी त्रिपाठी-प्रथम, अंकिता तिवारी व मनीषा-द्वितीय तथा पूनम-तृतीय स्थान पर रहीं। एकल गान बालक वर्ग प्रतियोगिता में प्रकाश कुमार प्रथम, हौंसला कुमार द्वितीय तथा अमरनाथ तृतीय स्थान पर रहें। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रिया-प्रथम, अनुश्री-द्वितीय एवं निहारिका-तृतीय स्थान पर रहीं। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में दीपिका व रानी-प्रथम एवं अक्षरा, प्रतिभा व शिवानी द्वितीय स्थान पर रहीं। एकल वादन ढोलक प्रतियोगिता में राज बब्बर-प्रथम एवं करतार सिंह-द्वितीय स्थान पर, एकल वादन हारमोनियम प्रतियोगिता में राममिलन-प्रथम, जयदीप-द्वितीय स्थान पर तथा भाषण प्रतियोगि में कविता पाल-प्रथम स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor