डीएम ने की आकांक्षी ब्लॉक कौशाम्बी के कार्य प्रगति की समीक्षा,अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन रोकने के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने की आकांक्षी ब्लॉक कौशाम्बी के कार्य प्रगति की समीक्षा,अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन रोकने के दिये निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने विकास खण्ड कौशाम्बी के सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आकांक्षी विकास खण्ड कौशाम्बी में किये जाने वाले विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि आकांक्षी विकास खण्ड शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने विभाग से सम्बन्धित सभी इन्डीकेटरों को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से सम्पर्क कर पुनः जॉच कर पोर्टल पर अपलोड करायें। उन्होने कहा कि कौशाम्बी ब्लॉक के कार्यां को गम्भीरतापूर्वक विशेष ध्यान देकर पूर्ण कराया जाय। सभी कार्य शत-प्रतिशत संस्तृप्तीकरण किया जाना हैं। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एवं हर 02 सप्ताह पर उनके द्वारा प्रगति की समीक्षा की जायेंगी तथा लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।उन्होंने ने बैठक में जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत एवं जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन के अनुपस्थित पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी को वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor