भरवारी में धूमधाम से निकाली गई खाटू श्याम की  शोभायात्रा,खाटू श्याम के जयकारे लगाते निकले भक्त

कौशाम्बी,

भरवारी में धूमधाम से निकाली गई खाटू श्याम की  शोभायात्रा,खाटू श्याम के जयकारे लगाते निकले भक्त

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में रविवार को पुरानी बाजार स्तिथ हनुमान मंदिर से खाटू श्याम की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यह शोभायात्रा भरवारी के मोहल्ला से गुजरकर मेहता रोड स्तिथ लखन लाल गेस्ट हाउस पहुंची और वहा समापन होगा।शोभायात्रा में श्याम भक्त पुरुष महिलाये एवम बच्चे हाथो में खाटू श्याम के ध्वज के साथ झूमते रहे।

शोभायात्रा यात्रा में शामिल श्याम भक्तों के लिए अन्य भक्तों द्वारा जगह जगह जलपान की भी व्यस्वस्था की गई है, उसके पशचात लखन लाल गेस्ट हाउस में प्रसाद रूपी भंडारे का भी आयोजन श्याम मित्रो द्वारा किया गया है ,शाम को सात बजे से खाटू श्याम का भजन कीर्तन शुरू हो जायेगा lभजन कीर्तन खाटू श्याम के दरबार मे भजन कीर्तन सम्राट प्रयागराज के  गणेश श्रीवास्तव एंड कृष्णा गोलू ,शालू परिवार की पार्टी कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor