कौशाम्बी,
सिराथू CHC में धूमधाम से आयोजित किया गया पूर्व अधीक्षक का विदाई समारोह,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सिराथू CHC में तैनात अधीक्षक डॉक्टर हेमंत विशेन का धूमधाम से विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वर्तमान अधीक्षक डॉक्टर औचित्य सिंह ने फूल माला के साथ पूर्व अधीक्षक का अभिवादन किया और इस विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने अपनी भावनाओं को शब्दों के जरिए आभार व्यक्त किया,पूर्व अधीक्षक ने सभी स्टाफ से सम्मान पाकर बहुत भावुक होते हुए कहा कि सिराथू सीएचसी में 10 साल की कार्य अवधि में अपने पद का निर्वहन पूरी जवाबदेही एवं ईमानदारी के साथ निभाया, कहा कि यहां के सभी स्टाफ एवं लोगों से भी काफी लगाव हो चुका है। आप सब हमेशा याद आएंगे।विदाई समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर सुरेंद्र पटेल, डॉक्टर नीरज कुमार, डॉक्टर अफसर अली, डॉक्टर मंजुला गुप्ता, डॉक्टर उजमा तबस्सुम, डॉक्टर शिवी सिंह फार्मासिस्ट बाबू सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अजय सिंह, शालिनी सचान,बी.सी.पी.एम-रानी निषाद, बी..पी.एम.- मनोज प्रताप सिंह सुपरवाइजर – पी. एल. गुप्ता, बच्ची लाल,अजीत सिंह, अभिनाश संदीप,स्टाफ नर्स -गीता सिंह शंध्या सिंह प्रमोदिनी साधना मिश्रा एवम सी.एच.ओ. में राजू मजुमदार,त्यागी, चित्रभान, सतेंद्र, किशन, अक्षय,पंकज, पूजा, संध्या, नीतू, रेनू आदि मौजूद रहे।