डीएम ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत किये जा रहें कार्याे की प्रगति की समीक्षा की

कौशाम्बी,

डीएम ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत किये जा रहें कार्याे की प्रगति की समीक्षा की,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत किये जा रहें कार्याे की प्रगति की समीक्षा की।डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि दस्तक अभियान के तहत आशा सभी घरों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि ऑगनवाडी कार्यकत्री द्वारा घरों का भ्रमण अपेक्षा अनुरूप नहीं किया गया है, जिस पर उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि ऑगनवाडी सभी घरों का भ्रमण कर सौपंे गये कार्यो का निर्वहन करें। बैठक में बताया गया कि विकास खण्ड कड़ा एवं चायल के प्राथमिक विद्यायालों में शिक्षकों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में कम विद्यालायों में ही बच्चों को जागरूक किया गया है, जिस पर  खण्ड शिक्षा अधिकारी कड़ा एवं चायल से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों के बच्चों को शिक्षकों द्वारा जागरूक किया जाय।


डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सभी ई0ओ0 को अभियान चलाकर नालियों की साफ-सफाई, दवा का छिडकाव एवं फांिगंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को अपने कर्मचारियों के माध्यम से झाडियों की साफ-सफाई में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से करें। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से कहा कि आगामी 03-04 दिन तक अभियान चलाकर सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को विकास भवन एवं सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि 03 अगस्त से 02 सितम्बर 2022 तक अभियान चलाकर 09 माह से 05 वर्ष की आयु तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलायी जानी है। उन्होंने बताया कि जनपद में 226409 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor