डीएम ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा आपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहें कार्यो की प्रगति की समीक्षा की 

कौशाम्बी,

डीएम ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा आपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहें कार्यो की प्रगति की समीक्षा की,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा आपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर पर कराये जा रहें कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।बैठक में डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि जिन विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल नहीं है, उन सभी विद्यालयों में आ रही समस्याओं को दूर कर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर पर कराये जा रहें, जो कार्य शेष रह गये, उन सभी कार्यो को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा के दौरान कहा कि बच्चों का आधार कार्ड बनाये जाने के कार्य में और तेजी से प्रगति लाई जाय।डीएम ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि और अधिक संख्या में विद्यालयों का निरीक्षण किया जाय। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का निरीक्षण विशेष कर विद्यालय खुलने के समय पर ही किया जाय। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर सुधार लाया जाय।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor