आधार को निर्वाचन से जोड़े जाने को लेकर डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

कौशाम्बी,

आधार को निर्वाचन से जोड़े जाने को लेकर डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं के आधार नम्बर ऐच्छिक रूप से एकत्र किये जाने के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं की प्रविष्टियों के प्रमाणीकरण और भविष्य में उन्हें बेहतर चुनावी सेवायें प्रदाने करने के उद्देश्य से मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ की जायेंगी तथा 01 अगस्त 2022 को जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा औपचारिक रूप से जनपद स्तर एवं विधानसभा स्तर पर शुभारम्भ किया जायेंगा। समस्त बी0एल0ओ0 अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 के नियम 23 के अनुसार सम्मिलित मतदाताओं द्वारा आधार नम्बर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के उप नियम-26 बी0 द्वारा अधिसूचित फार्म-06बी में दिया जायेंगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा हेतु फार्म-06बी जमा करने के लिए दिनांक 07 अगस्त एवं 21 अगस्त 2022 को समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेंगा। विशेष अभियान दिवसां पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सुपरवाइजर बूथों का भ्रमण कर बी0एल0ओ0 की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया गया। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की समस्याओं/जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor