कौशाम्बी,
कौशाम्बी पब्लिक स्कूल सिराथू में आयोजित हुई राखी प्रतियोगिता,देश के सैनिकों को भेजी जाएंगी राखियां,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू स्थित श्याम लाल मौर्य कौशाम्बी पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन पर्व के पूर्व राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने अनेकों प्रकार की सुंदर राखियां बनाकर प्रतिभाग किया।स्कूल की छात्राओं ने प्रतियोगिता में बनाई गई राखियो को देश के बार्डर पर तैनात वीर सैनिक भाईयो के पास भेजने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल से आग्रह किया है।स्कूल ले छात्राओं ने बताया की जिस प्रकार से हमारे देश के वीर सैनिक देश के बार्डर पर कठिन से कठिन परिस्थितियों में तैनात रहकर हमारे देश की रक्षा करते है,उसी प्रकार हमारी भेजी हुई राखियां पहनकर वह हमारी रक्षा करेंगे।इस दौरान स्कूल के शिक्षक एवम शिक्षिकाएं मौजूद रही।