GST पंजीयन हेतु भरवारी में मेगा सेमिनार का हुआ आयोजन,व्यापारियों को जीएसटी संबंधित दी गई जानकारी

कौशाम्बी,

GST पंजीयन हेतु भरवारी में मेगा सेमिनार का हुआ आयोजन,व्यापारियों को जीएसटी संबंधित दी गई जानकारी,

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर वाणिज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी पंजीयन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वाणिज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी पंजीयन हेतु मेगा सेमिनार का आयोजन वाणिज्य कर विभाग कार्यालय भरवारी और बाबा टीवीएस गिरसा चौराहा परिसर में संयुक्त रूप से किया गया।

प्रयागराज जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर बालकृष्ण की अध्यक्षता में जीएसटी पंजीयन जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। मेगा सेमिनार में ज्वाइंट कमिश्नर बालकृष्ण द्वारा जीएसटी पंजीयन से होने वाले फायदे के बारे में व्यापारियों को जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है। जीएसटी का रिटर्न फाइल करना बहुत ही आसान और सरल है।

मेगा सेमिनार में डिप्टी कमीश्रर अवधेश चतुर्वेदी ने व्यापारियों को पंजीयन लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जीएसटी पंजीयन के लाभो से भी अवगत कराया । मेगा सेमिनार में वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक कुमार साह ने व्यापारियों को बताया कि जीएसटी में पंजीयन के बाद आप बड़ा से बड़ा व्यापार आसानी से कर सकते हैं। जिससे व्यापार में लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि छोटे व्यापारी भाइयों के लिए रिटर्न की त्रैमासिक व्यवस्था एवं डेढ़ करोड़ के तक के टर्नओवर तक के व्यापारियों के लिए समाधान योजना के बारे में जानकारी दी।

सेमिनार में वाणिज्य कर अधिकारी रुचि अग्रवाल ने व्यापारियों को बताया कि कार्यालय में पंजीयन हेल्प डेस्क संचालित है। जिसमें निशुल्क पंजीयन प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध है। सेमिनार में अधिवक्ता राम प्रकाश मिश्रा ,पकज केसरवानी,अरूण कुमार , अमित कुमार उर्फ गुड्डू , राहुल आकर्ष गोपाल, दीपू वर्मा, सोनू केसरवानी, कपिल कुमार, अतुल कुमार,राहुल केसरवानी,अनुज केसरवानी,मोहित केसरवानी,पकज जयसवाल,अम्बुज केसरवानी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor