कौशाम्बी,
कोखराज थाना के नए भवन का सीएम योगी करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन,थाना को सजाने में जुटा पुलिस प्रशासन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना का नया भवन बनकर तैयार हो गया है,कोखराज थाना के नए भवन का बुधवार को सीएम योगी आदित्य नाथ ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे ,जिसके लिए तैयारियां जोरो पर चल रही है। सीओ सिराथू के.जी सिंह ने कोखराज थाना में दिनभर रहकर साफ सफाई का कार्य कराया।
कोखराज थाना के नए प्रशासनिक भवन के उद्घाटन से पूर्व सीओ केजी सिंह ने नए प्रशासनिक भवन की साफ़ सफाई व अन्य सुविधाएं की जांच की । सीओ ने कोखराज थाना के नवागत इंस्पेक्टर तेज़ बहादुर सिंह चंदेल के साथ तैयारी का जायज़ा लिया और आवश्यक निर्देश दिए l
थाना भवन का निर्माण कार्य देख रही कम्पनी सीएनडीएस के जेई चन्द्र प्रकाश ने बताया कि कोखराज माडल थाना का निर्माण मार्च 2016 से सुरु होकर अगस्त 2022 में पूरा हो चुका है, यह 927.3 वर्गगज में बना हुआ है, इसकी लागत लगभग 6.85 करोड़ है।
नए थाना भवन में ग्राउंड फ्लोर पर 10 कमरे बने हुए है, प्रथम तल पर 08 कमरे, द्वतीय तल पर 10 बैरक, कैंटीन और मेस बने हुए हैं lमाडल थाने की बिल्डिग तीन मंजिल की है। इसमें पार्क, आधुनिक लाइटें लगाई गई है।
थाना भवन में एक हाल, एक विशेष कार्यालय, वायरलेस कक्ष, सर्विलांस कक्ष, एक महिला हवालात, एक पुरुष हवालात, एसएचओ रूम, एएसआई रूम, रेस्ट रूम, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला सम्मन सेल कक्ष, कैंटीन, गैराज, असलहा कक्ष और पुलिस कर्मियों के लिए आवास की सुविधा है।एसपी हेमराज मीणा ने शाम को कोखराज थाना पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।









