आजादी से पूर्व बने कोखराज थाना का सीएम योगी ने किया वर्चुअल उद्घाटन,डीएम एसपी कोखराज में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

कौशाम्बी,

आजादी से पूर्व बने कोखराज थाना का सीएम योगी ने किया वर्चुअल उद्घाटन,डीएम एसपी कोखराज में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल,

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के थानों में नवनिर्मित 141 नए थाना भवनों का वर्चुवल उद्घाटन किया है।सीएम योगी द्वारा कौशाम्बी जिले के कोखराज थाने के नए भवन का भी उद्घाटन किया गया है।कौशाम्बी जिले का यह कोखराज थाना आजादी से पूर्व वर्ष 1931 में बना था, सीएम योगी के उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कोखराज थाना में किया गया।

कौशाम्बी जिले में आजादी से पूर्व वर्ष 1931 में बने कोखराज थाना की बिल्डिंग बहुत जर्जर हो चुकी थी एवम उसमे स्थान भी कम था,जिस लिए नए थाना भवन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था,शासन द्वारा कोखराज थाना के नए भवन का निर्माण कराया गया है,जिसका बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुवल उद्घाटन किया है।

कौशाम्बी जिले का यह मॉडल थाना बना है। इसका निर्माण मार्च 2016 में शुरू हुआ था।यह 6 साल में बनकर तैयार हुआ है। थाना भवन का निर्माण कार्य देख रही कम्पनी सीएनडीएस के जेई चन्द्र प्रकाश ने बताया कि कोखराज माडल थाना का निर्माण मार्च 2016 से सुरु होकर अगस्त 2022 में पूरा हो चुका है, यह 927.3 वर्गगज में बना हुआ है, इसकी लागत लगभग 6.85 करोड़  है। कौशाम्बी जिले का माडल थाना कोखराज थाना भवन का सीएम योगी ने लखनऊ से वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान कोखराज थाना परिसर में डीएम  सुजीत कुमार , एसपी  हेमराज मीणा, सीओ चायल श्याम कांत , सीओ सिराथू के.जी सिंह, इंस्पेक्टर कोखराज तेज बहादुर सिंह चंदेल सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor